पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन के 57 छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट व स्मार्टफोन

0
295

झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान के छात्र छात्राओं को उ०प्र० सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के उद्देश्य से आज आईटीएचएम सभागार में संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील काबिया द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य 57 स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रो० सुनील काबिया ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने का यह कदम अत्यंत सराहनीय है जो छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन शिक्षा के प्लेटफार्म, सेमिनार एवं कार्यशाला आदि से सीधे जुड़ने में लाभकारी सिद्ध होगी। टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। विद्यार्थियों ने बताया कि वे सभी इनका सदुपयोग प्रभावी शिक्षा प्राप्त करने के लिए करेंगे, इनके द्वारा वो अपने गृहकार्य व विभिन शैक्षणिक गतिविधियों को सुगमतापूर्वक कर पायेंगे। इस अवसर पर प्रो अपर्णा राज, प्रो देवेश निगम, डॉ संजय निभोरिया, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सुधीर द्विवेदी, रमेश चंद्रा, डॉ जीके श्रीनिवासन, आशीष सेठ, डॉ प्रणव भार्गव, सत्येन्द्र चौधरी, जयकिशन पुरोहित, अंकुर चाचरा, अभिषेक जोशी, समीन, निशांत पुरवार, मुकुल खरे, आयुष सक्सेना, रंजीत कुमार, अर्पिता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY