देर रात तक नवीन गल्लामंडी भोजला में चला ईवीएम जमा करने का सिलसिला

** ** जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

0
246

एशियाटाईम्‍स झांसी। जनपद झांसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का मतदान सकुशल होने के पश्चात सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को जमा करने का सिलसिला नवीन गल्लामंडी भोजला में देर रात तक चला। ईवीएम मशीन जांच व सीलिंग के बाद स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस भी मौजूद रहे। विस क्षेत्रों की ईवीएम की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। चार जून तक ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी।
झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में जनपद की चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनके मतदान केंद्रों के बूथों पर सोमवार को मतदान हुआ है। शाम छह बजे मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारियों की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर नवीन गल्लामंडी भोजला पहुंची। यहां विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखने से पहले नोडल अधिकारियों की ओर से सभी दस्तावेज व ईवीएम की जांच की गई। इसके बाद सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व एसएसपी परिसर में भ्रमणशील रहे। स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखने के बाद ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। अर्द्धसैनिक बल के जवान, पुलिस कर्मी व तीसरी नजर के रूप म स्ट्रांग रूम के चारों ओर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। जिनको कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जहां से नामित अधिकारी सीधी नजर रख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी/कर्मचारी ईवीएम की सुरक्षा के लिए नामित किए गए हैं, वह समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचना सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग से माननीय प्रक्षेक आरओ, एआरओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार व विज्ञापन के लिए सम्‍पर्क करें :::: सुमित मिश्रा —- 9415996901

LEAVE A REPLY