भगवान झूलेलाल के चालिहा महोत्सव पर भव्य समारोह

0
398

झाँसी। पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत भवन में भगवान झूलेलाल जी के चालिहा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। चालिहा महोत्सव के तीसरे शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर की मंडली द्वारा शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति गीतों का आनंद लिया। मंडली के मधुर भजनों ने सभी उपस्थितों को भगवान झूलेलाल जी की भक्ति में डूबो दिया।
भजन संध्या के पश्चात, शाम 8:30 बजे भगवान झूलेलाल जी की महाआरती की गई। आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, सभी ने श्रद्धा और भक्तिभाव से भगवान का पूजन किया। महाआरती के दौरान पूरा वातावरण भगवान के नाम के जयकारों और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। यह क्षण सभी के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर और अत्यंत पवित्र था। महाआरती के बाद, गुरु का अटूट लंगर भंडारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राम अहूजा, सुरेश ठारवानी, जय किशन फब्यानी, रोहित अशवानी, दीपक बचवानी, अक्षय हिरवानी, आकाश खियानी, अशोक जैसवानी, बसंत रंगलानी, नितेश रंगलानी, राजकुमार बसरानी, बबीता हासानी, हर्षा कोडवानी, माही हासानी, मधु अहूजा, जानवी चावला, पूनम बादलानी, कुमकुम सिंघवानी, हर्षा चंदू कोडवानी, मीना सदानी, शीला गोपालानी, अनु हिरवानी, पूनम हिरवानी, अनु गोदवानी, सुमन दलवानी, हर्षा मखीजा, काव्या माखीजा, कविता माखीजा, साक्षी माखीजा, सांची हेमलानी, नीलम मानमानी, नीलम नागपाल, नीलम फुलवानी, आरना कुकरेजा, हिना कुकरेजा, कृतिका पवानी, राजी पवानी, अंजू अमलानी, हेमा कलवानी, रेखा भम्भानी, आशा कोटवानी, भावना चंचलानी कौशल्या कुकरेजा, पुष्पा गेमलानी, सिमरन बचवानी, वंदना पंजवानी, सिमरन खियानी, महक खियानी, सरोज जैसवानी, श्वेता सिंघवानी, गीतिका कोडवानी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY