नगर विकास, पुलिस विभाग, रक्षा विभाग की शून्य जिओ टैगिंग पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

* मुख्य विकास अधिकारी ने की वृक्षारोपण समिति एवं जियो टैगिंग की समीक्षा, श्रम विभाग द्वारा शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग करने पर बधाई ** वाटर मैन का मास्टर रोल होगा जारी, पौधें रहेंगे सुरक्षित, समय से मिलेगा पानी ** विभागों द्वारा वर्ष 2024 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग शतप्रतिशत् पूर्ण कराये जाने के निर्देश ** ** राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, उद्यान विभाग,उच्च शिक्षा एवं औद्योगिक विकास की सबसे कम जियो टैगिंग पर की नाराजगी व्यक्त

0
196

झंसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जियो टैगिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक किए गए लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण की जियो टैगिंग किया जाना प्रारंभ नहीं किया है वह तत्काल 03 दिवस के अंदर शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पौधों का रखरखाव बेहतर हो, ताकि वह जीवित रहे, इस कार्य में हीला हवाली करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष किया गया वृक्षारोपण शत- प्रतिशत जीवित रहे इसके दृष्टिगत उन्होंने वाटर मैन का मस्टर रोल निकाले जाने के निर्देश दिए ताकि पौधों को जहां एक और पानी दिया जा सके वहीं उक्त कार्य करने वाले का भुगतान भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्टर रोल निकाले जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाये ताकि प्रतिदिन पौधों को पानी दिया जा सके। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षाकाल 2024 में अन्य विभागों द्वारा अब तक कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग “हरीतिमा अमृत वन” मोबाईल एप के माध्यम से करायी जानी है। आज समस्त विभागों की जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा करने के उपरान्त यह पाया गया कि कतिपय विभागों द्वारा उक्त कार्य में तनिक भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त कार्य हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को जियो टैगिंग करने हेतु विभागवार यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिये गये है तथा गूगल मीट के माध्यम से भी जियो टैगिंग की प्रक्रिया से अवगत करा दिया गया है। तदपश्चात् कतिपय विभागों द्वारा जियो टैगिंग के कार्य में संतोषजनक प्रगति न किए जाने के कारण से उच्च स्तर पर जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा में जनपद झांसी की प्रदेश स्तर पर अत्यन्त खराब स्थिति है, जिससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। छवि को सुधारने के लिए समस्त विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार जियो टैगिंग कार्य की प्रगति को देखा, उन्होंने नगर विकास, पुलिस विभाग एवं रक्षा विभाग की शून्य टैगिंग औद्योगिक विकास 0.36 प्रतिशत, राजस्व विभाग 1.68 प्रतिशत, उद्यान विभाग 7.58 प्रतिशत, उच्च शिक्षा 8.65 और सहकारिता विभाग 13.71 प्रतिशत सहित लगभग 13 अन्य विभागों को जिनकी जियो टैगिंग किए गए पौधारोपण के सापेक्ष शत-प्रतिशत नहीं है 03 दिन में जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने ताकीद करते हुए निर्देश दिए कि समस्त विभाग उक्त कार्य में रूचि लेते हुए तत्काल शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी जेबी शेन्डे ने उपस्थित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से अब तक कराए गए विभाग द्वारा पौधा रोपण की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। ताकि किए गए पौधरोपण का सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कराये गये वृक्षारोपण सत्यापन के दौरान सभी पौधे जीवित हों इसे प्राथमिकता से सत्यापित किया जाएगा। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंहवाल, मुख्य विकास मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस सुश्री स्नेहा तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपंकर चौधरी, सी एम एस मेडिकल कॉलेज डॉ सचिन माहौर, डीएलसी श्रीमती किरण मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY