बच्चे को सांप ने डसा, भगवान शिव की शरण में परिवार

सुबह सांप को पकड़कर ले गए मेडिकल कालेज

0
218

झांसी। थाना सीपरी बाजार के नंदनपुरा में किराए के मकान में माता-पिता के साथ जमीन पर सो रहे 15 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया। बच्चे के चीखने पर परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए। बच्‍चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसकी मां भगवान शिव के मंदिर में बैठकर अपने बच्‍चे को ठीक करने की प्रार्थना कर रही है।

थाना टोड़ीफतेहपुर के ग्राम पूछी निवासी नरेंद्र पटेल अपनी पत्नी रजनी और बेटे संजीव पटेल के साथ सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। संजीव स्‍थानीय स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। बुधवार की रात नरेंद्र पटेल ने परिवार के साथ खाना खाया और सभी सोने चले गए। सभी लोग जमीन पर सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे अचानक संजीव चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर सभी उठे और देखा कि संजीव को सांप ने काट लिया है। इस पर परिजन उसको लेकर मेडिकल कालेज पहुंच गए। वहां उसका उपचार होने लगा। सुबह होने पर सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया और डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद घर के लोग सांप को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां पर डॉक्टर को सांप दिखाया। ताकि सांप के जहर के बारे में पता चल सके। मामले की सूचना मिलते ही नरेन्‍द्र के परिजन और रिश्तेदार मेडिकल कालेज पहुंच गए। वहीं बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए पास बने भगवान शिव के मंदिर में मां पूजा अर्चना कर अपने बेटे को ठीक करने की प्रार्थना में लगी हुई हैं। मां का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY