विवि: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मार्गश्री ने भ्‍ाावी पत्रकारों से मांगे सुझाव

महिला सुरक्षा के लिए व्यापक जन जागरण अभियान छेड़ेगा मार्गश्री

0
1052

झांसी। समाजसेवी स्वैच्छिक संगठन मार्गश्री चैरिटेबिल ट्रस्ट महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यापक जनजागरण अभियान छेड़ेगा। इसके तहत वह छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा दल का गठन करेगा। इस दल के सदस्य आम लोगों और युवाओं को समाज में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तौर तरीकों के प्रति जागरूक करेंगे। यह जानकारी मार्गश्री संस्था के प्रमुख धु्रव सिंह यादव ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ बैठकर महिला सुरक्षा के संभावित उपायों के संबंध में विचार विमर्श भी किया।
यह विशेष कार्यक्रम जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के प्रमुख डा.सीपी पैन्यूली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डा. पैन्यूली ने विद्यार्थियों को सबसे ऊर्जावान बताते हुए कहा कि यदि वे ठान लें तो समाज में बड़ा से बड़ा सार्थक बदलाव लाया जा सकता है। डा. पैन्यूली ने अतिथियों का गरमजोशी से स्वागत भी किया। तत्पश्चात मार्गश्री संस्था के प्रमुख श्री यादव ने कहा कि समाज में शिक्षा का दायरा बढ़ा है। लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से अब भी समाज में अधिकांश युवाओं का नजरिया महिलाओं के प्रति काफी संकुचित है। अब भी महिलाओं को कमजोर, बेचारी और सिर्फ भोग की वस्तु मानने की प्रवृत्ति विद्यमान है। आएदिन महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाए इस बात की गवाह हैं। उन्होंने कहा कि समाज के नजरिये में सार्थक बदलाव लाने के लिए व्यापक और दीर्घकालिक अभियान की जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखकर उनकी संस्था ने महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। इसके तहत जगह जगह महिला सुरक्षा दल का गठन किया जाएगा। यह दल महिलाओं और युवतियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा। साथ महिला हिंसा की कोई वारदात प्रकाश में आने पर उसके संबंध में तत्काल विधिक कार्रवाई के प्रयास करेगा। जरूरत पड़ने पर यह दल पुलिस और समाज के अन्य संगठनों की भी मदद लेगा। यह दल महिलाओं को विविध मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए प्रभावी मंच भी उपलब्ध कराएगा। समय समय पर महिलाओं और युवतियों की सलाह पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन अपने कार्यक्रम का आगाज निकट भविष्य में ही करेगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार है। उन्होंने विद्यार्थियों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल भी पूछे। सभी विद्यार्थियों से अपने अपने सुझाव भेजने का आग्रह भी किया। कुछ विद्यार्थियों ने मौके पर ही कुछ सुझाव दिए। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक उमेश शुक्ल ने विद्यार्थियों को मार्गश्री संस्था के कार्यों और उद्देश्यों की जानकारी दी। शुक्ल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे बेझिझक अपनी समस्याओं का जिक्र आपस में करें और उसके निराकरण के उपायों के बारे में भी सोचें। वे खुद को जागरूक और सक्रिय रखकर ही सामाजिक समस्याओं के निपटारे में मददगार बन सकते हैं। इस कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के डा. मुहम्मद नईम, ललित कला संस्थान की समन्वयक डा. श्वेता पाण्डेय, जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के जय सिंह, अभिषेक कुमार, डा. उमेश कुमार, कौशल त्रिपाठी और सतीश साहनी आदि उपस्थित रहे। अंत में राघवेंद्र दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY