चिकित्‍सक की जांच कराने को दी तहरीर

0
885

राठ (हमीरपुर) तीन सप्ताह पहले पत्रकारों पर लिखे फर्जी मुकदमे को लेकर राठ के दो दर्जन से अधिक पत्रकार पहुंचे। राठ कोतवाली डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के लिए तहरीर दी।
दरअसल मामला जनपद हमीरपुर के राठ का है जहां पर तीन सप्ताह पहले खबर बनाने गए पत्रकारों पर राठ स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसको लेकर पत्रकारों ने एसडीएम राठ सुरेश कुमार पाल जी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की थी। एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए नायब तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा जहां पर जांच के दौरान भारी मात्रा में जीवन रक्षक वैक्सीन बरामद हुई थी,
जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। उसी क्रम में सीएमओ हमीरपुर ने राठ आकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा था कि इस संबंध में हम जांच कर रहे हैं और डॉक्टर द्वारा जो भी मुकदमा लिखाया गया है। यह गलत है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वह कोई डॉक्टर क्यो न हो लेकिन लगभग महीना भर के करीब बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर आज राठ के 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला जी को ज्ञापन देते हुए सही जांच और डॉक्टर के खिलाफ मारपीट व पत्रकारों से अभद्रता करना और पत्रकारों की आईडी व कैमरे को तोड़ देने के संबंध में तहरीर देते हुए मुकदमा लिखवाने की मांग की है।

वहीं आज राठ पत्रकारों में वीर धनंजय ,साउथ बेग, रहीस बेग पत्रकार, रिजवान पत्रकार, राहुल निगम ,केशव शर्मा ,धीरेंद्र सैनी, मोहम्मद मुख्तार , शोएब, शमीम, सीतू सेंगर , धर्मेंद्र गुप्ता , जयशंकर, त्रिपाठी , संतराम गुप्ता , भागवत राजपूत , योगेश साहू, राम सिंह, आदि लोग मौजूद रहे
इससे पहले भी पूरे जिले से लगभग चार दर्जन पत्रकार जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और हेमराज मीना से भी इस संबंध में ज्ञापन देते हुए मिल चुके हैं

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर

LEAVE A REPLY