इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सफलता के लिए तकनीक के साथ समसामयिक ज्ञान जरूरी- प्रमोद

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित

0
262

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में योग्यता एवं स्किल” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। जनसंचार में पत्रकारिता विभाग के पुरातन छात्र एवं वर्तमान में हिंदी खबर न्यूज़ चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर प्रमोद कुमार ने छात्रों को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने से पहले प्रिंट माध्यम का अनुभव होने से कार्य सरल हो जाता है। उन्होंने छात्रों को एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग विशेष रुप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एंकर विजुअल, एंकर विजुअल बाइट, और पैकेज लेखन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले टॉप बैंड, बॉटम बैंड, बंपर और जीएफएक्स लेखन की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल की संरचना के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को समाचारों के इनपुट और आउटपुट विभाग के कार्यों को समझना महत्वपूर्ण है। छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर को लेकर अनेक सवाल किए जिसका विषय विशेषज्ञ द्वारा उचित समाधान किया गया। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कौशल त्रिपाठी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे आवश्यक स्किल की जानकारी मुहैया कराना है। संस्थान के समन्वयक जयसिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की संस्थान में मीडिया लैब का निर्माण होने से छात्रों को प्रायोगिक तैयारी करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर डॉ उमेश कुमार, उमेश शुक्ला, अभिषेक कुमार, सतीश साहनी, रजनीकांत आर्य, वीरेंद्र कुमार के साथ स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY