र‍ियल‍िटी शो में भाग लेने से पहले जांचे आयोजकों की प्रोफाईल – भूम‍िका स‍िंह

0
817

झांंसी। एमटीवी फेम मयंक पवार ने कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। झांसी में आयोजित रूप्स प्रोडक्शन के बैनर तले मिस्टर एंड मिस इंडिया के ऑडिशन में बतौर अतिथि शामिल होने आए एमटीवी फेम मयंक पवार ने कहा कि जब तक कलाकार सोचेगा नहीं, तब तक आगे नहीं बढ़ेगा। जब हम सोचेंगे ही नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभायें छोटे शहरों से ही बाहर निकलती है। बॉलीवुड का रास्ता भी छोटे शहरों से ही होकर जाता है। छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कहीं कोई कमी नहीं है और यही वजह है कि छोटे-छोटे शहरों में भी प्रोडक्शन ऑडिशंस करा रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में संभावनाओं की कहीं कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें बस एक बेहतर और सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की। रुप्स प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया के ऑडिशंस में बतौर ज्यूरी मेंबर शामिल हुई मिसेज इंडिया वर्ल्ड भूमिका सिंह ने कहा कि जो कलाकार अपनी कोशिशों को जारी रखता है, उसकी कभी हार नहीं होती। उन्होंने कहा कि कलाकारों को अपने अंदर आत्मविश्वास रखना चाहिए। बुंदेलखंड में कलाकारों की कहीं कोई कमी नहीं है। केवल जरूरत उन्हें एक अच्छा और सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि झांसी में फैशन और र‍ियल‍िटी शो की भीड़ लग गई है, लेकिन प्रतिभागियों को चाहिए कि वह आयोजकों की प्रोफाइल चेक करने के बाद ही सही गलत की जानकारी करने के बाद प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी होगी यदि हमारे माध्यम से यहां का कोई कलाकार निकलकर बॉलीवुड तक पहुंचेगा।

रि‍पोर्ट — प्रभात साहनी झांंसी

LEAVE A REPLY