दांतों की दुश्‍मन है कैव‍िटी, प्रत‍िदि‍न करें ब्रश – डॉॅ. ह‍िमांशु

जेसी सप्ताह

0
1300

झांसी। जेसी आई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्याय अध्यक्ष केके बजाज एवं सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप व डॉ ममता दासानी, जेसी शैलेन्द्र व पूजा चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता एवं चार्टर अध्यक्ष जेसी ई. विजय अग्रवाल के सानिध्य में जेसी सप्ताह के प्रथम दिवस पर ओरल हाइजीन डे वासुदेव तिवारी स्कूल में मनाया गया। यहां च‍िक‍ित्‍सा श‍िव‍ि‍र में डाॅॅॅ. हिमांशु सिंघल एवं डॉ शालिनी सिंघल द्वारा स्कूल के करीब 100 बच्चों का डेंटल चेकअप कर किट वितरित की एवं दांतो की सुरक्षा के बारे में भी बताया। उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश चौरसिया एवं राकेश श्रीवास्तव जी रहे।


अध्याय अध्यक्ष एवं सप्ताह संयोजक द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाध्यापिका ने एवं विद्यालय के शिक्षकों ने उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में जेसी पंकज अग्रवाल, अमर बजाज, पवन अग्रवाल, राकेश झा, अमित- अंजू अग्रवाल, राधिका बजाज, करण- नीतू पटवा, नंदिनी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आद‍ि मौजूूूद रहे। संचालन सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप दासानी एवं आभार विंग सचिव मधु अग्रवाल ने किया।

LEAVE A REPLY