हैकॉथान 2019 : समस्‍याओं का सॉफ्टवेयर समाधान निकाला

0
1031

झांसी। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इण्डिया हैकाॅथान – 2019 में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बन्धित अभियांत्रिकी संस्थान के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विधार्थियों ने मंत्रालय एंव औद्योगिक क्षेत्र की समस्या ’’ऑनलाईन क्लबिंग ऑफ काॅलेजेज’’ जिसमें सारे देश के छात्र-छात्राओं एंव शिक्षाविदों को एक ही पटल पर लाकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिये साफ्टवेयर समाधान प्रस्तुत किया गया।
प्रथम चरण में पूरे देश के तकनीकी संस्थानों द्वारा कथित समस्या के लिये साॅफ्टवेयर समाधान भेजे गये, जिसमें से प्रथम चार को मंत्रालय द्वारा अन्तिम चरण के लिये भोपाल आमंत्रित किया गया। अवगत कराना है स्मार्ट इण्डिया हैकाॅथान – 2019 मानव संसाधन विकास मंत्रालय एंव औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कम्पनियों द्वारा आयोजित विश्व का सबसे बडा हैकाॅथान है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रथम एंव तृतीय वर्ष के 6 छात्रों ने इं0 केशव कुमार तिवारी, सहायक आचार्य (कप्यूटर साइंस इंजी0) एंव इं0 सौरभ नामदेव, सहायक आचार्य (कप्यूटर साइंस इंजी0) के मार्गदर्शन में भोपाल जाकर निरंतर 36 घण्टे तक कोडिग करके ’’आॅनलाईन क्लबिंग ऑफ काॅलेजेज’’ नामक वेब साॅल्यूशन तैयार किया। जिसमें मशीन लर्निग एंव आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स की स्पीच रिक्गनिशन एंव सेन्टीमेन्ट एनालिसिस तकनीकों का प्रयोग किया। सफ्टवेयर के बैकेण्‍ड में पीएचपी एण्ड मायएसक्यूएल एवं फ्रण्टेण्ड एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट एण्ड अजाक्स तकनीक का प्रयोग किया गया। संस्थान के डीन प्रो0 शिवकुमार कटियार एंव कम्प्यूटर साइंस विभाग के समन्वयक इं0 बी0 बी0 निरंजन ने विधार्थियों को कार्यक्रम में विश्‍वविद्यालय झांसी का नेतृत्व करने के लिये बधाई दी एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ये जानकारी टेकआईपी थर्ड के मीडिया प्रभारी इं0 राहुल शुक्ला द्वारा प्रदान की गयी।

दो दिवसीय कार्यशाला में सिखाएं पीएचपी के गुर

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के अभियांत्रिकी संस्थान के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वेब डेवलपमेंट हेतु आवश्यक पीएचपी तकनीक पर आधरित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अभियंत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 शिवकुमार कटियार ने आयोजित कार्यशाला की महत्ता से विधार्थियो को अवगत कराया। कार्यशाला में बिन प्लस टेक्नलाॅजी के ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अंशु गुप्ता, अविनाश एंव अक्षय ने विधार्थियों को पीएचपी के गुर सिखाये। कार्यक्रम का संचालन इं0 प्रियँका पाण्डेय ने किया। कप्यूटर साइंस इं0 विभाग के समन्वयक इं0 बी0 बी0 निरंजन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं विधार्थियों को नये तकनीकी फ्रेमवर्क्‍स पर अपना तकनीकी सामर्थ्‍य बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर टेकआईपी थर्ड मीडिया प्रभारी इं0 राहुल शुक्ला, इं0 बी0 पी0 गुप्ता, इं0 विजय वर्मा, इं0 सादिक खांन, इं0 केशव तिवारी, इं0 मनोज कुमार, इं0 अनुराग, इं0 सौरभ नामदेव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY