राष्‍ट्रव्‍यापी व्‍यापार बचाव रथ यात्रा राठ पहुंची

0
748

राठ (हमीरपुर)। व्‍यापार के हित में और व्‍यापारिक समस्‍याओं के निराकरण को लेकर राष्ट्रव्यापी व्यापार बचाव रथ यात्रा कानपुर से 15 दिसंबर 2019 को चलकर रविवार को राठ पहुंचीं, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष युवा आलोक बाबू अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष शालिनी सिंह शामिल रहे।
राठ पहुंचकर उन्‍होंने व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें राठ नगर से बब्बे सोनी, मनोज बादशाह, राजेन्द्र चौरसिया, दिनेश चौरसिया, श्रीकांत भोला महाराज, धर्मेंद्र साहू, मंगल सोनी, श्यामू अग्रवाल, अवधेश जड़िया, सतीश नंदा, अमित सोनी, राजकुमार आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने राष्ट्रीय सहसंयोजक भविष्यवाणी और मनोज गुप्ता को पार्टी में शामिल किया। वहीं व्यापारियों के लिए रात बस्ती में भी भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन द्वारा व्यापारियों के हो रहे हनन को लेकर व्यापारियों ने एक गोष्ठी का आयोजन किया और ऑनलाइन शॉपिंग के विरुद्ध एक रैली निकाली। व्‍यापारियों ने सरकार से ऑनलाइन से होने वाली खरीदारी को बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए भी हम रवाना होकर वहां पर जंतर मंतर पर आंदोलन करेंगे और व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को खत्म कराने का प्रयास जारी रहेगा। वही रथ यात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनपद महोबा के पनवाड़ी में खाद इंस्पेक्टर द्वारा अवैध वसूली का वीडियो जारी होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर भी हम चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY