गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले से सिख समाज आक्रोशित

0
933

झांसी। पाकिस्‍तान में सिखों के पवित्र स्‍थान गुरुनानक देव की जन्‍मस्‍थली श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर वहां के स्‍थानीय निवासियों द्वारा हमला कर दिया गया, जिससे सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में फंस गए। हमलावरों ने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की और वहां पथराव किया। इससे भारत ही नहीं पूरे विश्‍व में रह रहे सिख समाज के लोगों में रोष व्‍याप्‍त है। मामले को लेकर झांसी के सिख समुदाय ने श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समहू साध संगत के तत्‍वावधान में जिलाधिकारी से मुलाकात की और उनको भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिख समुदाय ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की है कि पाकिस्‍तान में रह रहे सिख समाज के लोगों की उपयुक्‍त सुरक्षा की व्‍यवस्‍था की जाए। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाई जाए। हमलावरों का नेतृत्‍व करने वाले व्‍यक्‍ति राणा मसूर जो गुरुद्वारे का नाम बदल कर गुलाम ए मुस्‍तफा करने की बात कर रहा था, पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर भाजपा ने ज्ञानी महेन्‍द्र सिंह, दिलबाग सिंह भुसारी, गुरविन्‍दर सिंह सब्‍बरवाल, इन्‍दरपाल सिंह खनूजा, परमजीत सिंह मन्‍नी सरदार, कंवलजीत सिंह भामरा, प्रतिपाल सिंह भुसारी बिट्टू, तलविन्‍दर सिंह, लविन्‍दर सिंह, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY