इस वजह से इलाज नहीं करा पा रहे पिछड़े समाजाेें के लोग

675 मरीजो का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

0
862

झांसी। ऐसा लगता है कि अभी भी समाज के पिछड़े वर्गों के लोग गरीबी के कारण अपना इलाज सही रूप से नहींं करा पा रहे है। शिविर के जनसैलाब को देखते हुए लग रहा है कि यहां के क्षेत्रवासी गम्‍भीर बीमारियो से जूझ रहे हैैंं। जिला प्रशासन व सरकार को पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य को लेकर कड़े कदम उठाना चाहिए। नही तो स्थिति गम्भीर भी हो सकती है। उक्‍त विचार ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश सामाजिक संस्था रजि एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल शाखा नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मौके पर मुख्‍य अतिथि उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रांतीय अध्‍यक्ष संजय पटवारी ने व्‍यक्‍त किए।
बाहर ओरछा गेट कुरेश नगर चौराहे पर आयोजित शिविर में मुख्‍य अतिथि के साथ ही विशिष्‍ट अतिथि पियूष नायक प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, भानु सहाय अध्यक्ष बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा व राजेंद्र शर्मा, अनिल कुमार व श्रीमति नीतू वर्मा समाजसेविका, डॉ अजमीना कुरैशी, डॉ लालिमा जसोरिया आदि अतिथियों काे शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य शिविर में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध चिकित्सकोंं ने 675 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया। शिविर में डॉ शिवम अग्रवाल ओरल कैंसर एंड डेंटल स्पेशलिस्ट, डॉ लालिमा जसोरिया एमबीबीएस स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ समीम कुरैशी एमबीबीएस फिजीशियन, डॉ अजमीना कुरेशी एमबीबीएस एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सौरभ द्विवेदी बीएएमएस, डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता बीएएमएस फिजीशियन सहित कई जाने-माने चिकित्सको ने अपनी सेवा दी। साथ ही संस्था के माध्यम से निशुल्क दवाओं का वितरण करते हुए रक्तदान व स्वस्थ वातावरण रखने का भी संदेश दिया। परीक्षण के बाद सभी चिकित्सको का शाल व माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर आयोजक मोहम्मद कलाम कुरेशी राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रहीस कुरैशी, ऋषि प्रताप सिंह, बबलू आजाद, रशीद अंसारी, नईम खान, विवेक गुप्ता, ऋतुराज भसीन, गुरमीत सिंह भुसारी, शरीफ खान, दीपक साहू, बबीना शमीम खान, एडवोकेट चौधरी खुर्शीद, चौधरी नफीस, सगीर मास्टर, चौधरी असलम, सोनू चौधरी, रफीक निजाम कुरेशी, आमिर कुरेशी, हैदर चौधरी कुरेशी, सोहेल सागर, राजू सिंधी, शाहिद खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY