स्वच्छता पखवाड़ा 2023 : स्‍वच्‍छ संवाद दिवस मनाकर आयोजित किए गए सेमिनार

0
120

झाँसी। रेल मंडल झांसी द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत आज रविवार को झाँसी, ग्वालियर, उरई, मुरैना, ललितपुर, बाँदा, महोबा, चित्रकूट धाम, दतिया, डबरा एवं खजुराहो समेत मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर “स्वच्छ संवाद दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर गैर सरकारी संगठन की मदद से स्वच्छता हेतु सेमिनार आयोजित किये गए। रेलवे परिसर तथा कॉलोनी में स्वच्छता बनाये रखने हेतु वर्कशॉप भी आयोजित किये गए। रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क, LED स्क्रीन्स, पोस्टर, पम्पलेट, अनाउंसमेंट व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचड़े को गीले-सूखे में विभाजित कर उचित निस्तारण हेतु सभी को प्रेरित किया गया।
यात्रियों को डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए पेपरलेस यात्रा हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा यात्री सुविधाओं में बेहतरी और स्वच्छता से सम्बंधित फीडबैक भी प्राप्त किये गए। इस दिवस के अंतर्गत झाँसी रेलवे स्टेशन, रेलवे आवासीय कॉलोनी एवं रेल चिकित्सालय में स्वच्छ संवाद का आयोजन किया गया। अभियान में रेल कर्मचारियों, कुलियों, हाउस कीपिंग स्टाफ एवं यात्रियों को स्वच्छता के विषय में काउन्सिल किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल चिकित्सालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश निगम ने साफ़-सफाई के बारे में संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का सपना साकार करने हेतु हमें घर से लेकर कार्यालय, रेलवे स्टेशन आदि सभी जगह स्वच्छता रखनी होगी। उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों, कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत रेलकर्मियों को साफ़-सफाई बनाए रखने, गंदगी न फैलाने, पानी की बचत तथा कूड़ेदान के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY