चार माह से सैलरी न मिलने पर परिवार भुखमरी की कगार पर

0
1200

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चार माह से सैलरी न मिलने पर संविदा विद्युतकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये है। लगातार एक महीने से विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जिले के कई सब स्टेशन पूरी तरह से ठप हो गये है, जिसके चलते मुख्यालय सहित आधा सैकड़ा गांवो में बिजली का संकट हो गया है।
बता दें कि एक महीने पहले संविदा कर्मियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्यों से अवगत कराया था, लेकिन मांगे न माने जाने पर कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुये सब काम ठप कर दिये है। संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें 4 महीने से वेतन नही मिल रहा है, जिसके उनके परिवार का भरण पोषण नही हो पा रहा है। वहींं दूसरी ओर विभाग उनकी जान से खिलवाड़ कर रहा है। उनका बिना बीमा कराये बिजली की लाइन में काम कराया जा रहा है, जिससे कभी भी घटना दुर्घटना होने पर कोई भी सहायता नही मिलेगी। कर्मचारियों ने शासन प्रशासन से वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY