सुभाष गंज में थोक की दुकानें सिर्फ तीन ही दिन खुलेंगी

0
896

झांसी (सूचना विभाग)। सुभाष गंज व्यापार मंडल की मीटिंग आज कोतवाली झांसी में सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल, एसडीएम गुलाब चंद, सीओ सिटी संग्राम सिंह, शहर कोतवाल के साथ हुई। बैठक में विभिन्‍न पहलुओं पर विचार करने के बाद सहमति बन पाई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि थोक दुकान खोलने का समय दोपहर 3:00 से 7:00 बजे तक रहेगा। इसके बाद यदि खोली जाएगी तो कार्यवाही की जाएगी। बाजार सप्ताह में सिर्फ तीन दिन खुलेगा गुरुवार, शनिवार, सोमवार। जिलाधिकारी द्वारा जारी आवश्यक वस्तुओं की लिस्ट के अनुसार केवल उन्हीं वस्तुओं की दुकान चिन्हित कर खोली जाएगी। इसके साथ भारी वाहन रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक सुभाषगंज में रहेंगे। सुबह 8:00 बजे के बाद भारी वाहन बाहर निकाले जाएंगे। बैठक में यह तय हुआ कि दुकान के अंदर मालिक के अलावा केवल दो ही लोग रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसी का भी पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि लोडिंग टैक्सीओ की संख्या आधी की जाएगी ताकि बाजार में जाम की स्थिति ना उत्पन्न हो। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सुभाष गंज मैदान के अंदर नहीं आएंगे (3:00 बजे से 7:00 बजे)। हर दुकान पर सोशल डिस्टेंसी का पालन कराया जाएगा। उक्त बिंदुओं पर सहमति हुई और गुरुवार से बाजार खोला जाएगा। इस मौके पर संजय पटवारी, अजय खुराना, संजय सर्राफ, अनूप गुप्ता, राजीव राय, प्रमोद किलपन, किशन खुराना, दीपक बरमानी, शरद अग्रवाल, देवेंद्र नगरिया आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY