ऑड और ईवन नम्‍बर के आधार पर खुलेंगी किराने की दुकानें

0
957

झांसी। सीपरी बाजार में स्थित सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ के कारण आज सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अग्रिम आदेश तक के लिए सब्जी मंडी बंद कर दी गई।
सिटी मजिस्ट्रेट सलिव पटेल एवं अपर सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सीपरी बाजार की किराना व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकान पर सीपरी बाजार व्यापार मंडल द्वारा क्रमांक अंकित कराए गए। अब सभी दुकान दिनांक के अनुसार क्रमवार तरीके से खुलेंगी। ईवन तारीख को ईवन नम्‍बर वाली दुकानें एवं ऑड तारीख को ऑड नम्‍बर वाली की दुकानें खुलेगी। बता दें कि मुख्‍य बाजार होने के कारण अधिकतर एक सी दुकानें अगल बगल में खुली हुई हैं, सभी दुकानें एक साथ खुलने के कारण सोशल डिस्‍टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था। इस कारण वहां अधिक भीड़ लग रही थी। अब यह सिस्‍टम बनने से दो दुकानों के बीच गैप भी हो जाएगा और भीड़ को नियंत्रित भी किया जा सकेगा। इस मौके पर सीपरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री चौधरी फिरोज, संरक्षक प्रभु दयाल साहू, अविनाश माते, अशोक गुरबख्शानी एवं सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद रहा ।

LEAVE A REPLY