मतदान के समय मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेगा तैनात : मंडलायुक्त झाँसी

** मतदान एवं मतगणना के समय उम्मीदवार तथा उनके अभिकर्ता समय से निर्धारित स्थल पर उपस्थित हों ** निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के समय उम्मीदवारों द्वारा तैयार कराए गए नमूना मतपत्र वास्तविक मतपत्र से पूर्णतः भिन्न होने चाहिए ** निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु उम्मीदवार आयोग की गाइडलाइन का करें पूर्ण रुप से पालन

0
261

झाँसी। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ आज रिटर्निंग ऑफिसर/ मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने उपस्थित उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन के तहत दिनांक 30 जनवरी 2023 को मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही दिनांक 2 फरवरी 2023 को मतगणना कराई जाएगी, जोकि बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज स्थित कोठारी हॉल में मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवार अपना निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त किए जाने हेतु निर्धारित प्रारूप पर अभिकर्ता का आवेदन भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें जिससे निर्वाचन अभिकर्ता के पहचान पत्र जारी किए जा सके। साथ ही सभी उम्मीदवार अपना भी पहचान पत्र निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लें। अभिकर्ता का चयन करते समय उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिसे वह निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त कर रहे हैं वह किसी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ना हो। उम्मीदवार संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु यदि वाहन की अनुमति चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में प्रत्येक उम्मीदवार को सक्षम स्तर से वाहन की अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति उपरांत उम्मीदवार निर्धारित पास को वाहन की विंडो स्क्रीन पर चस्पा करेंगे। सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन करना अनिवार्य है। मतदाताओं को मतदान हेतु फोटोयुक्त 10 विकल्प निर्धारित किए गए हैं। मतदान उपरांत निर्वाचन क्षेत्र झांसी जनपद की शील्ड मतपेटिकाएं एवं अन्य अभिलेख स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे, स्ट्रांग रूम सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति में बंद/सील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु मतगणना स्थल पर कुल 24 टेबल लगाई जाएंगी। मतदान एवं मतगणना के समय उम्मीदवार तथा उनके अभिकर्ता निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय पर उक्त स्थल पर उपस्थित हों। सभी उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु नमूना मतपत्र बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नमूना मतपत्र वास्तविक मतपत्र के सापेक्ष पूर्ण रूप से भिन्न होना चाहिए, इसके साथ ही नमूना मतपत्र पर केवल उम्मीदवार का नाम ही लिखा होना चाहिए। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएगी। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस अपर आयुक्त प्रशासन ज्ञानेश्वर त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह सहित खंड शिक्षक निर्वाचन के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY