जलियां वाला बाग काण्‍ड की याद में हुए विभिन्‍न कार्यक्रम

***********एन. सी. सी. के छात्रों ने चलाया स्वच्छता एवं टीकाकरण अभियान ********* किले के पास हुआ प्‍लाग रन का आयोजन, कैडेट्स ने बीने पन्‍नी और प्‍लास्‍टिक

0
592

झांसी। जलियाॅवाला बाग के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी निदेशालय, लखनऊ के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में एक स्वच्छता अभियान और किले के पास प्‍लाग रन का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त एन. सी. सी. कैडेट्स द्वारा आम जन मानस को कोविड टीकाकरण हेतु भी जागरूक किया गया। वहीं स्‍वच्‍छता हेतु लोगों को जागरुक करते हुए प्‍लास्‍टिक व पन्‍नी बीनी और नगर निगम के डस्‍ट बिन में डालीं।
कैडैट्स ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से स्वच्छता अभियान प्रारम्भ कर आस पास के क्षेत्रों जैसे करगुवाॅ जी, वीरांगना नगर, शिवाजी नगर, गुमनावारा, पिछौर, डडियापुरा, राजपूत नगर, क्षेत्रो में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड वैक्सिनेसन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एन.सी.सी अधिकारी प्रो. सुनील कुमार काबिया ने कैडेट को साफ सफाई के प्रति संकल्पित करवाया। उन्‍होंने कैडेट को अपने व अपने परिवार को कोविड से बचाने हेतु विभिन्न उपाय जैसे बार-बार गरम पानी पीना, गारगिल करना, नियमित व्यायाम करना, नियमित रूप से धूप मे बैठकर विटामिन डी लेने, विटामिन सी के लिए निम्बू, आंवला, सन्तरे का सेवन करना एवं नियमित रूप से सलीके से मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी बनाये रखने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविघालय एन. सी. सी. अधिकारी प्रो. सुनील कुमार काबिया, डाॅ. रश्मि सिंह, हेमन्त चन्द्रा, चन्द्रभान प्रजापति, सूर्यांस सक्सेना, सारजेन्ट अनिकेत खटिक, सारजेन्ट अजय, कैडेट शिवम, कैडेट रमाकान्त राजपूत, कैडेट अंजली यादव, रजनी शिवानी, तब्बू शुक्ला आदि मौजूद रहे।
वहीं झांसी किले पर प्‍लाग रन का आयोजन किया गया, जिसमें बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय, आर्य कन्‍या महाविद्यालय और स्‍वामी विवेकानंद महाविद्यालय के लगभग 75 कैडेट्स ने भाग लिया। मुख्‍य अतिथि डाॅ. बाबूलाल तिवारी ने विभिन्‍न विषयों पर कैडेट्स को जानकारी देते हुए हरी झण्‍डी दिखाकर प्‍लाग रन प्रारम्‍भ करवाई। यह मिनर्वा चौराहे से शुरु होकर झलकारी बाई पार्क पर समाप्‍त हुई। इस दौरान कैडेट्स ने पूरे रास्‍ते फैली हुई प्‍लास्‍टिक और पन्‍नी उठाकर डस्‍ट बिन में डालीं। मंच का संचालन कैडेट अंजली यादव ने किया। कार्यक्रम के संचालन में ले0 रश्‍मि सिंह, शीलू सिंह, शारदा सिंह, दीपक श्रीवास्‍त्‍व, सूबेदार अंकुश, रमेश व सिविल कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।

LEAVE A REPLY