मास्‍क बिना न खुद रहें और न दूसरों को रहने दें : शालिनी गुरबख्‍शानी

0
906

झांसी। उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल जिला शाखा द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर अपने प्रत्येक सदस्य को मास्क लगाने के लिए शपथ दिलाई गई। झांसी में दिन दिन पर दिन बढ़ते हुए करीना पेशेंट्स को देखते हुए उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल जिला शाखा की अध्यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी द्वारा अपने ग्रुप के सदस्यों को ऑनलाइन शपथ दिलाई गई, कि अभी से बिना मास्‍क के कोई भी अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने देगा और ना ही अनावश्यक रूप से कहीं बाहर आएगा जाएगा।
इस संदर्भ में महिमा जायसवाल ने कहा कि अगर हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा परिवार और हमारा झांसी सुरक्षित रह सकता है। शालिनी गुरबख्‍शानी ने कहा कि अगर ऐसे ही हम सब एक-एक कदम बढ़ाएंगे, तो हमारा शहर सुरक्षित होना शुरू हो जाएगा। साथ ही अगर आपको कोई भी बिना मास्क के मिले उसको हाथ जोड़कर प्रार्थना जरूर करें कि वह स्वयं तो मास्क लगाए। साथ में और लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। क्योंकि आज जो झांसी की स्थिति है वह बड़ी ही चिंतनीय है। झांसी की वीरांगना हर क्षेत्र में अग्रणी है अगर वो ठान लें कि हमें अपनी झांसी को कराना मुक्त कराना है तो इसकी शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। जिस तरीके से हम अपने बच्चों को स्कूल जाते समय टिफिन देते थे। पानी की बोतल भरते हैं। पति को ऑफिस से आते वक्त उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हैं कि उन्हें ऑफिस में कोई दिक्कत ना हो तो इन सब कार्यों के साथ ही हमें जब वह घर से बाहर जाएं तो मास्‍क एवं सैनिटाइजर याद से दें और साथ और साथ ही दो-तीन मास्क एक्स्ट्रा भी रख दे कि अगर कोई बिना मास्क लगाए मिले तो वह उसे दें। इस मौके पर संरक्षिका रजनी वर्मा, दीपा जैन, सीमा शर्मा, सारिका मल्होत्रा, कंचन सक्सेना, कविता शर्मा, आभा, दीपा छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY