डाक मतपत्र से मतदान 10 मई से 15 मई तक

लोकसमा सामान्य निर्वाचन 2024 में फैसिलिटेशन केन्द्र पर किया जाएगा मतदान

0
77

झांसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद झांसी में पोस्टल बैलेट हेतु फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में स्थापित किया जायेगा। इसमें लोकसभा क्षेत्र 46-झांसी में सम्मिलित विधानसभाओं हेतु 10 मई 2024 से 15 मई 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाएगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र), झांसी वरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद /विभाग में मतदान कार्य में लगाये गये कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किये जाने हेतु आवेदन किये गये हैं। जनपद /विभाग के ऐसे कार्मिक जो 46-झासी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, तथा उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यों/आवश्यक सेवा में लगी है। वह उक्त तिथियों पर नियत स्थान पर उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। मताधिकार हेतु निर्वाचन कार्यों में लगाये गये ड्यूटी पत्र की छायाप्रति / मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र), झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के ऐसे मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा कर्मी जो 46-झांसी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है, को 10 से 15 मई तक किसी भी कार्यदिवस पर अपने साथ वोटर आईडी, कार्यालय आईडी एवं निर्वाचन ड्यूटी पत्र की छायाप्रति सहित फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज झांसी पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

फैसिलिटेशन सेण्‍टर पर जाकर होगा मतदान

जानकारी अनुसार अब तक चुनाव कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव तिथि के दिन ही अपने चुनावी ड्यूटी के कार्यस्‍थल से डाक पत्र के माध्‍यम से मतदान करना होता था, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने व्‍यवस्‍था में परिवर्तन कर दिया है। अब चुनाव ड्यूटी से पूर्व ही फैसिलिटेशन सेण्‍टर पर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। झांसी जनपद के ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों (जोकि 20 मई को बाहर चुनाव ड्यूटी में व्‍यस्‍त रहेंगे) को 10 से 15 मई के मध्‍य राजकीय इण्‍टर कॉलेज जाकर फैसिलिटेशन सेण्‍टर पर पोस्‍टल बैलेट के माध्‍यम से मतदान करना होगा।

LEAVE A REPLY