सारे काम छोड़ कर, सबसे पहले वोट दें

0
184

झांसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी/ और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/नोडल अधिकारी के तत्वावधान में जनपद में होने वाले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की गई। मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट देने देने को कहा गया।

स्वीप आइकॉन- उड़ान जनकल्याण समिति प्रबंधक – सीमा तिवारी द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में 16 मई को झांसी के ऐतिहासिक किले और निर्मला स्कूल के पास मतदाताओं को मतदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान उनको स्लोगन ‘वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम’ आदि बताकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर मीरा तिवारी, रेखा चोबै, गीता शर्मा, हर्षिता वर्मा, शारदा सिंह, सुनीता चौहान, नारायणी शर्मा, नीता गुप्ता, संजय साहू, शरीफ खान, रमेश चन्द्र, प्रेम यादव, आविद आदि उपस्थित रहे।

समाचार और विज्ञापन के लिए सम्‍पर्क करें —— सुमित मिश्रा 9415996901

LEAVE A REPLY