साइबर ठगी पर हुई कार्यवाही, वादी के खाते में वापस कराये गए रुपए

512000 रुपए में से 4,86,990 रूपए वापिस कराए गए

0
294

झांसी। ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर सिविल लाईन निवासी एक महिला के साथ साइबर ठगों द्वारा पांच लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई थी, जिसकी शिकायत पर आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लाख 86 हजार 990 रुपए वापिस करवा दिए।
जानकारी अनुसार आवेदिका श्रीमती प्रियंका उपाध्याय निवासी सिविल लाइन, सीपरी बाजार झांसी से सात फरवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन बिजली का बिल के भुगतान को लेकर वादिया के मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर कुल चार बार में 5,12,000 /- रूपये खाते से काट लिये गये। रुपये की ठगी होने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र वादिया द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर थाना में दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अपराध की रोकथाम एवं अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर उ0प्र0 लखनऊ सुभाष चन्द्र एवं पुलिस उप- महानिरीक्षक साइबर क्राइम, लखनऊ एन0कोलान्ची व पुलिस उप-महानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र, झॉसी जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम पश्चिमी उ0प्र0 राजेश यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना झाँसी धर्मराज यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाने पर प्राप्त शिकायत में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह परिक्षेत्रीय साइबर थाना झांसीमय टीम को अपराध के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु आदेशित किया गया। जिसके सम्बन्ध में शिकायकर्ता के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर सम्बन्धित नोडल/एजेंसी से सम्पर्क कर तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुये आवेदक के चार लाख छियासी हजार नो सौ नब्बे रूपये खाते में वापस कराये गये। आवेदिका द्वारा साइबर ठगी के रूपये वापस खाते में आने के उपरान्त अधिकारियों एवं परिक्षेत्रीय साइबर थाना टीम की भूरि-भूि प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान, उ0नि0 राहुल सिंह, उ0नि0 कुलदीप कुमार यादव, आरक्षी नरेश कुमार, परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद झाँसी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY