मूसलाधार बारिश और बांधों से छोड़ेे गए लाखों क्यूसेक पानी से बने बाढ़ के आसार

बाढ़ की आशंका से जिला प्रशासन में हड़कंप ! -------- जिला प्रशासन ने नदी किनारे के 64 गांवो में किया अलर्ट जारी ! --------- माताटीला बांध से 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद पैदा हुई सम्भावना !

0
1001

हमीरपुर। जनपद में इस समय बाढ़ के आसार से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बेतवा का जलस्तर 99.2 मीटर में चल रहा है, जोक‍ि 104 मीटर तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। बाढ़ का पानी सुबह आने के बाद बेतवा नदी विकराल रूप ले सकती है।

वहीं राजस्थान के कोटा बैराज से यमुुना नदी में छोड़ेे गयेे पानी से जिले की दोनोंं नदियां उफान पर हैं। सदर तहसील और सरीला तहसील के आधा सैकड़ा गांव बाढ़ से प्रभावि‍त होते हैंं। इसको लेेकर जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत की तैयारियां शुरु कर दी हैं। दोनों नदियों ने विकराल रूप ले रखा है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और राहत कार्यों के लिए तत्परता दिख रही है।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY