एबीवीपी 26 अगस्‍त को व‍िव‍ि में करेगी प्रदर्शन

0
645

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र हित व समाज हित में कार्य करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाँसी द्वारा 26 अगस्त को 11 बजे से बुन्‍देलखण्‍ड विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें बुंदेलखंड के सात जिलों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं प्रदर्शन में शामिल होंगे।
यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान अजय, मुनेंद्र सिंह गौर ने दी। उन्‍होंने कहा कि यह प्रदर्शन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार व कुलपति का छात्रों के प्रति तानाशाह रवैया, छात्रसंघ चुनाव कराए जाने, स्पेशल बैक बहाल किए जाने व मूल्यांकन शुल्क 3000 से कम किए जाने, आरटीआई का शुल्‍क 500 रुपए से कम किए जाने, व‍िश्‍वव‍िद्यालय परिसर में प्रस्तावित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की जाएगी। व‍िश्‍वविद्यालय में प्लेसमेंट के नाम पर प्रत्येक छात्र से 1000 रुपए शुल्क लिया जाता है, जिसकी छात्र-छात्राओं को रसीद नहीं दी जाती है जो नियमानुसार गलत है। व‍िव‍ि में प्लेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने की बात रखी जाएगी। बुंदेलखंड महाविद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय व विपिन बिहारी महाविद्यालय की वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए प्रबंधन तंत्र समाप्त किया जाए और कंट्रोलर की नियुक्ति की जाने की मांग रखी जाएगी। इस मौके पर वेद श्रीवास्तव, अखिल उत्तम पटेल, पंकज शर्मा, राजा पटेल, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।

र‍िपोर्ट – प्रभात साहनी

LEAVE A REPLY