विधानसभा चुनाव को सकुशल कराए जाने के लिए प्रेक्षकों ने भोजला मंडी का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की चारों विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी,मतगणना स्थल की दी जानकारी ** प्रेक्षक गणों ने जनपद की सभी विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियों का मौके पर निरीक्षण किया ** निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भोजला मंडी में विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी के रोड मैप की जानकारी दी ताकि आम जनमानस को यातायात में असुविधा ना हो

0
288

झांसी। जनपद झांसी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी विधानसभाओं के प्रेक्षक गणों सहित भोजला मंडी का भ्रमण किया, उन्होंने पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथ पर प्रस्थान‚ वापसी‚ मतगणना एवं स्ट्रॉंग रूम बनाए जाने के दृष्टिगत की गई तैयारियों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर के सामान्य प्रेक्षक श्री एन0 नवीन सोना, 224 -मऊरानीपुर सामान्य प्रेक्षक सी वी बालट एवं 225- गरौठा श्रीमती वेट्रि सेल्वी के0 सामान्य प्रेक्षक को बताया कि भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 कार्य हेतु चिन्हित किया, उन्होंने कहा कि मंडी लगभग 100 एकड़ में स्थापित है,जहां निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण करते हुए विधानसभा वार नियमानुसार बैरिकेडिंग लगाए जाना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कार्मिक को अपनी विधानसभा तक पहुंचने में समस्या ना हो।मौके पर उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा ईवीएम को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। उन्होंने मंडी स्थल में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पानी और शौचालय आदि की भी व्यवस्था अभी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भोजला मंडी में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की जानकारी दी। उन्होंने मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी हेतु बनाए गए रोड मैप की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहनों के आने-जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया गया है ताकि ईवीएम सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक जमा हो सके और कार्मिकों को भी कोई समस्या ना आने पावे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर पोलिंग पार्टियों की रवानी स्थल के साथ ही साथ मतगणना और स्ट्रांग रूम स्थल की जानकारी दी। उन्होंने विधानसभा बार स्ट्रांग रूम बनाए जाने तथा विधानसभावार मतगणना हेतु मंडी चबूतरा को बैरिकेडिंग के माध्यम से तैयार किए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने प्रेक्षक गणों को निरीक्षण के दौरान बताया कि केंद्रीय पुलिस बल को मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतगणना के दौरान ठहरने की हेतु सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट आरके सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब, लाइजिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार गोयल जिला आबकारी अधिकारी, बीएल यादव जिला खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY