एक बार फिर से भाजपा की होगी जीत : डॉ दिनेश शर्मा

भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मांगे वोट

0
294

झाँसी। सूबे के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि बबीना विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक मोदी-योगी है। वह भाजपा स्टार प्रचारक है। बुन्देखण्ड वीरों की धरती है। यह महारानी लक्ष्मीबाई, महाराजा छत्रसाल, आल्हाउदल, वीरांगना झलकारी बाई की धरती है। यहां राष्ट्रप्रेम लोगों के रोम-रोम में बसा है। बुंदेलखण्ड में एक बार फिर से जातिवाद, परिवारवाद पर करारी चोट होगी और भगवा लहरायेगा। भाजपा यहां की सभी 19 सीटों पर दुबारा एकतरफा जीत दर्ज करेगी।
बुधवार को बबीना से भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में आयोजित प्रबुद्य वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये डिप्टी सीएम अपने अंदाज में नजर आये। स्थानीय विवाह घर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश नें खूब तरक्की की है। प्रदेश अब अपराध मुक्त हो चुका है। अपराधी जेल के अंदर है या फिर प्रदेश से बाहर है। सीएम योगी ने प्रदेश से सभी तरह की माफियागिरी खत्म कर दी है। पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में 45 लाख लोगों को फ्री आवास मिले है। किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि, जनधन खातों में कोराना काल के दौरान राहत कोष, गैस चूल्हे, इज्जत घर, सिंचाई, बिजली, सड़क, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था, माह में दो बार फ्री राशन भाजपा सरकार में बिना कोई भेदभाव किये दिया जा रहा है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में शानदार काम कर रहे हैं। सभी विपक्षी सोच और मकसद से एक हैं। शर्मा ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने कोराना काल में टीकाकरण की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने टीकाकरण को लेकर गलत जानकारियां प्रसारित कीं और जब जनता को मदद की जरूरत थी, तब वह और उनकी पार्टी के लोग घरों में बैठे रहे। सम्मेलन के बाद बबीना क्षेत्र में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के लिये डोर-टू डोर वोट भी मांगे।
भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र को कमजोर करता है, परिवार वाद के कारण ही लोगों पर अत्याचार होता है। भाजपा हमेशा राष्ट्रवाद को बड़ावा देती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक केपी राजपूत, वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ वीरू यादव,जयदेव पुरोहित, रमेश लोधी, संत विलास शिवहरे, डा बाबूलाल तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता चेलरा, पलविन्दर नंदा, ब्रजमोहन जतारिया पूर्व प्रधान, गोलमाते बरल जिला पंचायत सदस्य, दिगंत चतुर्वेदी, राजकुमार राजपूत, हनी साहू, वीर सिंह राजपूत, गोविन्द रायकवार, बलवीर पाल, डा शिखा साहू, अभिषेक भार्गव, सोनल जैन, सुरेन्द्र समाधिया, मनोज श्रीवास, निखिल नायक,सोनू सकरवार, नरेन्द्र नरवारिया प्रधान, लकी साहू, सतीश जोशी, अरविंद पाण्डे, विकास पाण्डे, दीपचन्द्र पाल, चेजन भौरेले आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, संचालन विधानसभा संयोजक विनोद नायक और आभार जिला महामंत्री अमित साहू ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY