सोशल डिस्‍टेंस नहीं तो सामान नहीं

0
1131

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को देखते हुए इसका सबसे बेहतर इलाज सोशल डिस्टेंसिंग है। उसका अनुपालन करने के लिए व्यापार मंडल ने अपनी पहल शुरू कर दी है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आवश्यक वस्तु एवं दवाइयों की दुकान पर उन्हीं ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया जाएगा, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं आपाधापी वाले ग्राहकों को व्यापारी अब कोई सामान नहीं देंगे। इसी संदर्भ में व्यापारियों की एक बैठक आईजी सुभाष सिंह बघेल के साथ हुई जिसमें व्यापारियों ने अपने निर्णय से आईजी को अवगत कराया। इस अवसर पर आईजी ने कहा है कि व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि अनावश्यक रूप से कोई भी बाजारों में भ्रमण ना करें और अपने घरों में ही रहे1 उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी रक्षा के लिए है और आपकी बेहतरी के लिए ही पुलिस आप को घरों में रहने का अनुरोध कर रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय सर्राफ, सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY