शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं – आचार्य विनोद चतुर्वेदी

पूर्णाहुति के साथ सवा करोड़ ॐ नमः शिवायः जप व शिव पुराण कथा का समापन

0
394

झाँसी। श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम पर श्रावण पुरुषोत्तम माह के पावन अवसर पर अंतिम दिवस में सवा करोड़ ॐ नमः शिवायः जप,शिवलिंग निर्माण एवं शिव पुराण की कथा श्रवण कराते हुए आचार्य पं.विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि शिव पुराण का पाठ करने व श्रवण से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। निःसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है।


वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वह समस्याएं दूर हो जाती है। व्यक्ति के सभी प्रकार के कष्ट व पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ शिवपुराण कथा में भगवान भोले के विविध रूपों, अवतारों व ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताया गया है। शिव को पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर माना गया है। उन्होंने बारह ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताते हुए और कहा कि भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन ज्योतिर्लिंगों के सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूजन एवं आरती संदीप साहू, अनिल रिछारिया, केशवदास दौदेरिया पुजारी, प्रवीण तिवारी, आलोक शास्त्री, हरिओम शास्त्री ने की व कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज ने किया। अंत में आभार पं.नितिन चतुर्वेदी ने किया।

LEAVE A REPLY