डीआईजी साइबर अपराध ने साइबर सेल व पुलिस मॉर्डन स्कूल का किया निरीक्षण

0
265

झाँसी। पुलिस उप महानिरीक्षक साइबर अपराध, पुलिस मुख्यालय लखनऊ एन कोलांची के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद आगमन पर रिर्जव पुलिस लाइन में गार्द सलामी दी गयी। डीआईजी द्वारा सलामी के उपरान्त साइबर सेल व पुलिस मॉर्डन स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस., पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह, पुलिस मॉर्डन स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ


विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने रिर्जव पुलिस लाइन में पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को तंबाकू निषेध दिवस की शपथ दिलाई गई । सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों से संकल्प लेकर कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों व परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही कार्य भूमि को तंबाकू मुक्त रखने और सहयोगियों को भी इसके लिये प्रेरित करने के लिये कहा गया । पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय आलोक अग्रहरि, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह एवं पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 05 कर्मचारी


जनपद झाँसी से 05 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक परिवहन सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस उमेश चन्द्र शुक्ला, उप निरीक्षक राधाविनोद सिंह, मुख्य आरक्षी चालक अहिवरन सिंह, फायर सर्विस चालक सभाजीत सिंह को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

LEAVE A REPLY