राहु काल के साथ सुबह 9.30 बजे तक झांसी में हुआ 14.26 प्रतिशत मतदान

0
282

झांसी। वैसे तो हर शुभ काम के लिए राहु काल निषेद्ध माना जाता है। लेकिन, मतदान यानि महादान राहुकाल पर भारी पड़ गया। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9:30 बजे तक 14.26 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही जागरुक मतदाताओं ने पहले मतदान बाद में जलपान की नीति पर चलते हुए अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि इसी दौरान द्वादशी 20 मई को राहु काल का समय सुबह 07:37 से सुबह 09:16 तक रहा, जिसका मतदान पर कोई असर देखने को नहीं मिला।
झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्‍याशियों सहित जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने भी इस दौरान बढ़ चढ़कर मतदान किया। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी अनुराग शर्मा, समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता चंद्रपाल सिंह यादव, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा आदि ने मतदान किया और लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। दिव्‍यांग स्‍वीप आईकॉन सीमा तिवारी द्वारा भी निर्मला काण्‍वेंट स्‍कूल में मतदान किया। उन्‍होंने लोगों से मतदान की अपील की। इधर, मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचमपुरा में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। उनकी मांग है कि ओलावृष्‍टि और आपदा को लेकर उनको मुआवजा नहीं दिया गया। अधिकारियों के समझाने के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा है।

यह रहा झांसी ललितपुर लोक सभा सीट पर मतदान प्रतिशत

• झांसी नगर 12.01
• मऊरानीपुर 12.93
• बबीना 13.3
• ललितपुर 16.05
• महरौनी 16.47

LEAVE A REPLY