पीएम केयर फंड से संसदीय क्षेत्र में लगेंगे चार ऑक्सीजन प्लांट: अनुराग शर्मा

सांसद ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को ललितपुर के लिए स्वास्थ्य उपकरणों और कोरोना राहत सामग्री सौपी

0
455

झाँसी। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के अध्यक्ष और सांसद झाँसी- ललितपुर अनुराग शर्मा ने 29 मई को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार, झाँसी में ललितपुर जिले के विभिन्न कस्बों में जनता के उपयोग के लिए 11 लाख 85 हजार रु० की कीमत के 15 Oxygen Concentrater न्यास की ओर से एवं 3 लाख 95 हजार रु० की कीमत के 5 Oxygen Concentrater बैद्यनाथ परिवार के और सांसद अनुराग शर्मा के बड़े भाई अतुल शर्मा की ओर से तथा अन्य औषधियों को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा और जिलाधिकारी ललितपुर के माध्यम से सीएचसी/पीएचसी पहुँचाने के लिए उन्हें सौंपी। ये उपकरण ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी तथा सीएचसी सेंटर पर स्थापित किये जायेंगे ।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि महरौनी स्वास्थ्य केंद्र का उचिकरण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत करने का प्रस्ताव सांसद निधि से दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से संसदीय क्षेत्र में चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें 2 झाँसी और 2 ललितपुर जिले में लगेगें। उन्होंने बताया कि ललितपुर में बजाज पावर प्लांट से भी उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कहा है जो जल्द ही लग जाएगा। सांसद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ललितपुर में कोरोना जाँच के लिए आरटी-पीसीआर लैब की स्थापना हेतु मांग की है ताकि ललितपुर के लोगों को आरटी-पीसीआर जाँच रिपोर्ट जल्द ही मिल सके। उन्होंने बताया कि ललितपुर जिला अस्पताल में डायलासेस मशीन, सीटी-स्कैन और बच्चों के लिए चाइल्ड केयर वार्ड की मांग संबंधी अनुरोध पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजा ताकि ललितपुर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए झाँसी न भागना पड़े । सांसद अनुराग शर्मा के अनुसार कोरोना महामारी में उनकी ओर से ललितपुर की जनता की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचने के लिये वैक्सीन अवश्य करवाएं, इसके लिए गाँव में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
वहीँ मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही हमने कोरोना को नियंत्रित किया है। उन्होंने सभी से कोरोना की तीसरी लहर आने के पूर्व ही सचेत रहने को कहा। वही जिलाधिकारी ललितपुर ने सहायता के लिए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व भी न्यास के अध्यक्ष सांसद अनुराग शर्मा की ओर से झाँसी/ललितपुर और झाँसी के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री बांटी जा चुकी है।
इस मौके पर मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, डी.आई.जी. जोगिन्दर कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अन्नावी दिनेश कुमार, अतुल शर्मा, डॉ.श्याम कृष्ण मिश्रा, आदित्य शर्मा, संजय अरोरा, दिनेश सेठी, संजीव पुरी, अतुल अग्रवाल, मनीष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY