नारी सशक्‍तिकरण सप्‍ताह में झांसी के यह पुरुष व्‍यापारी हुए पूर्व राष्‍ट्रपति से सम्‍मानित

0
520

झांसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित नारी सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत कैट की राष्ट्रीय महिला विंग द्वारा आज देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल के मुख्य आतिथ्य में एक समारोह वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले पुरुषों को सम्मानित कर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा मीटिंग में उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी को मुख्य अतिथि की ओर से मंडल के केंद्रीय कार्यालय पर महिला व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुरबख्‍शानी, उपाध्यक्ष दीपा छाबड़ा एवं मंत्री माला मल्होत्रा द्वारा शॉल श्रीफल बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने संपूर्ण देश से व्यापारिक क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले 17 लोगों को सम्मानित किया। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं द्वारा यह पहला अवसर होगा कि हमेशा महिलाओं को साथ देने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया जाए, जिससे कि महिलाओं को और अधिक प्रेरणा देते हुए वह महिलाओं को समाज में सक्रिय भागीदारी के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करें। पूर्व राष्‍ट्रपति ने कैट की महिला विंग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों को एक विशेष ऊर्जा व प्रोत्साहन प्राप्त होता है। मीटिंग में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन अमित शाह, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सेठी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने कैट की महिला विंग को धन्यवाद देते हुए हमेशा उनका उत्साहवर्धन करने के लिए अपना सहयोग करने की बात कही।

LEAVE A REPLY