सैन्य उपकरणों और मिलिट्री बैंड की प्रदर्शनी के साथ मनाया पराक्रम पर्व

0
763

झाँसी। भारतीय सेना ने 28 सितंबर को झाँसी में सैन्य उपकरणों एवं मिलिट्री बैंड की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम द्वारा सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की भावना को उजागर किया गया।
प्रदर्शनी में सभी उपकरणों को विस्तृत रूप से दिखाया गया, जिसमे टैंक, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन, आर्टिलरी और वायु रक्षा गन्स, इंजीनियरिंग तथा निगरानी रखने वाले उपकरण शामिल थे। इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसकी सराहना की। निकटवर्ती स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वे सेना के इन उपकरणों को नजदीक से देखने और फोटो खींचने के लिए बहुत उत्सुक थे। इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना की काबलियत की जानकारी के अलावा युवा पीढ़ी को सन्देश मिला कि सेना उन नौजवानों को सुनहरा अवसर प्रदान करती है जो अपने जीवन को आर्मी यूनिफार्म में जीने की इच्छा रखते हैं। दरअसल, उरी सेक्टर में सैन्य ठिकाने पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ हुई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो रहे हैं। सेना इसे पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। हथियारों की प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को सैनिकों के साथ एक दिन बिताने का भी अवसर भी मिल रहा है। वह यहां सेना के जवानों के साथ कुछ पल बिताएंगे, जिससे उनको पता चल सके कि एक सैनिक किन परिस्थितियों में रहकर देश की रक्षा के लिए तैयार होता है।

LEAVE A REPLY