डीआरएम ने ललितपुर रेलवे स्टेशन और आवासीय कालोनी का किया निरीक्षण

0
137

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन का दौरा किया गया। ललितपुर स्टेशन के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किये जाने हेतु गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मण्‍डल रेल प्रबंधक सहित अन्य विभागाध्यक्ष द्वारा स्टेशन बिल्डिंग के फसाड के सुन्दरीकरण कार्य पर समीक्षा की, जिसमें स्टेशन भवन को नयी प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था शामिल की गयी है। सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास के क्रम में, क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, सर्केलेटिंग क्षेत्र में टॉयलेट का निर्माण के साथ-साथ एक सुन्दर फव्वारे का संस्थापन कार्य कराने की योजना बनायी गयी। उक्त सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन पर एक अतिरिक्त FOB का निर्माण कार्य भी जायजा लिया । स्टेशन पर सुविधाओं के दृष्टिकोण से नए ट्रू कलर LED कोच कम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से रेलगाड़ियों के आवागमन की सूचना का प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) डी पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

संरक्षा विभाग झाँसी रेलवे मण्डल की संरक्षा नुक्कड़ टीम द्वारा रेलवे स्टेशन झाँसी मे संरक्षा से जुड़े विषयों पर रेल यात्रियों एवं आम जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान संरक्षा विभाग झाँसी मंडल द्वारा जारी किए गए पोस्टर वितरित किए गए तथा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरगामी पुल का प्रयोग करने, यात्रा के दौरान गन्दगी ना फैलाने एवं जहर खुरानी से बचने के लिए सतर्कता पूर्वक यात्रा करने सम्बंधित नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन कर रेल यात्रियों से सहयोग की अपील की।

टिकट जाँच अभियान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) देवानंद यादव के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य गाडी संख्या 20976 / 01810 पैसेंजर से यात्रा करते हुए सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में पैसेंजर ट्रेन की गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गन्दगी फैलाते हुए, धुम्रपान करने वाले कुल 84 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप रु.29540/- रेल राजस्व की वसूली की गई।

LEAVE A REPLY