वेस्‍ट मैनेजमेण्‍ट की कार्यशाला आयो‍ज‍ित की

0
731

झांसी। जेसीआई झांसी मनस्विनी ने Intelligent Waste Management स‍िखाया। जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा आज जेसी वीक के पांचवे दिन, सर्व नगर, मिशन में Intelligent Waste Management की कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम अध्यक्षा जेसी रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर प्रदीप अग्रिहोत्री ने कार्यशाला में गीले और सूखे कचरे को अलग रखने की विशेषता समझाई। साथ ही महिलाओं को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने पर जोर दिया। अध्यक्षा रजनी गुप्ता ने कहा कि ग्रीन इंडिया के इस तरह के कार्यक्रम हमारी जागरूकता के लिए बेहद आवश्यक हैं। मनस्विनी की सदस्याओं ने कार्यशाला के पश्चात 50 से ज्यादा महिलाओं को डस्टबिन बांटे। कार्यक्रम में सहसचिव रीना अग्रवाल, अलका मित्तल, कल्पना खर्द, राधा अग्रवाल, अवंतिका अग्रवाल, गीता गुप्ता आद‍ि मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजिका जेसी मनीला गोयल ने संचालन व अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY