एक बार फिर झांसी महोत्‍सव पर बनी सहमति अब 25 जनवरी से

0
861

झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण झांसी (जेडीए) की 77 वीं बोर्ड व 77 वी अवस्थापना समिति की मीटिंग अध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण/मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्‍यक्षता मेें आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। उन्होंंने विद्युत विभाग व जल निगम द्वारा सुस्त गति से कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जो कार्य समय सीमा में पूर्ण हो जाने चाहिये। उन कार्यो के लिये अभी भी समय मांगा जा रहा है। ऐसा करने से व्यय में बढ़ोत्तरी होती हैं जिससे कार्य की लागत बढ़ जाती है। उन्होने विभिन्न कार्यो में विचलन पर भी चिन्ता व्यक्त की।
77वीं बोर्ड बैठक से पूर्व झांसी विकास प्राधिकरण की 76 वी बोर्ड बैठक 06 जुलाई की अनुपालन आख्या पर बिन्दुवार चर्चा की गयी और जो प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये थे उनकी क्या प्रगति रही? के बारे में जानकारी ली गई। ट्रांसपोर्ट नगर लिये पुनः गोरामछिया, दिगारा, भगवंतपुरा बाईपास पर पुनः टीम गठित कर जिसमे नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन, सचिव जेडीए व टाउन प्लानर शामिल हो सर्वे कर पुनः प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करे, ऐसी जगह चिन्हित हो जो ट्रांसपोर्ट हेतु सर्वाधिक उपर्युक्त हो।
मण्डलायुक्त ने बेतवा विहार आवासीय योजना में विद्युत विभाग व जल संस्थान द्वारा बेहद सुस्त गति से कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जो कार्य आपको दो माह पूर्व पूर्ण करना था, उसके पुनः 2 माह मांगे जा रहे है। उन्होने समय बढाते हुये कहा कि कार्य शीध्र गुणवत्ता से पूर्ण हो। उन्होने योजनान्तर्गत जल संस्थान को द्वितीय किस्त दिये जाने के निर्देश दिये ताकि कार्य पूर्ण हो सके। उन्होने सुझाव दिया कि जो कार्य अमृत योजनान्तर्गत होना है और स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा जा सकते है उनके लिये अलग से धनराशि न व्यय की जाये। अरबन हाट के निर्माण की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि 576.57 लाख से निर्माण किया गया, परन्तु अभी विद्युत कार्य अवशेष है। जिसमें पोल व ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। बोर्ड बैठक में अरबन हाट के संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति द्वारा बैठक कर निर्णय लिये जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होने कहा कि एक सप्ताह में बैठक कर प्रगति से अवगत कराये। उन्होने अरबन हाट के लिये विद्युत विभाग को विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर आदि लगाये जाने हेतु धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण ने बेतवा विहार आवासीय योजना में झांसी विकास प्राधिकरण कार्यालय बनाये जाने पर पुनः विचार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यालय शहर के मध्य हो ताकि आमजनमानस को असुविधा न हो। उन्होने जेडीए अधिकारी व कर्मचारियो के आवास निर्माण हेतु सुझाव दिया कि आफीसर्स हाॅस्टल तीन कमरो सहित बनाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करे। उन्होने स्थान व जगह देखे जाने को कहा। मण्डलायुक्त ने 76 वी बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुये झांसी शहर की ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुये अगमन/प्रस्थान मार्ग यथा कानपुर-झांसी रोड़, ग्वालियर-झांसी रोड़, शिवपुरी-झांसी रोड़ पर स्वागत द्वार के निर्माण प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुये कहा कि यह अनुमन्य नही है। उन्होने झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सान्ध्रानगर आवासीय योजना, पीताम्बरा नगर आवासीय योजना, वीरांगना नगर आवासीय योजना को नगर निगम को हस्तान्तरित करने हेतु एक सप्ताह में निर्णय कर लिया जाये। उन्होने कहा कि वहां रहने वालो को सारी सुविधाये उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। बोर्ड बैठक में झांसी विकास प्राधिकरण झांसी का संशोधित बजट वर्ष 2019-20 प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्राधिकरण की आय-व्यय पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। अध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण ने प्राधिकरण की आय बढ़ाये जाने की नसीहत देते हुये कहा कि यदि भूखण्ड पर फ्लैट/मल्टीस्टोरीज फ्लैट आदि बनाकर बिक्री करे तो अधिक लाभ होगा। इसी प्रकार राजस्व आय हेतु विकास शुल्क, शमन शुल्क, निविदा से आय में भी बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये। उन्होने शमन शुल्क को बढ़ाये जाने के लिये अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने बोर्ड बैठक में कहा कि अभियान चलाकर निर्माण कार्यो की जांच की जाये। बोर्ड बैठक में संशोधित प्रस्तावित आय 7832.86 लाख आय तथा संशोधित प्रस्तावित व्यय 3145.00 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संशोधित आय के सापेक्ष 30 नवम्बर 2019 तक 2992.41 लाख प्राप्त कर ली गयी तथा संशोधित व्यय के सापेक्ष 716.19 लाख का व्यय कर लिया गया है।
झांसी विकास प्राधिकरण की 77 वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की आय बढ़ोत्तरी हेतु मुक्ताकाशी मंच के किराये में वृद्वि की गयी। प्राईवेट कार्य हेतु 15000 रुपये प्रतिदिन तथा सरकारी विभाग कार्य हेतु 7500 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया। शासकीय कार्यो के लिये निशुल्क आवंटन का अधिकार उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण को दिया गया। क्राफ्ट मेला मैदान जनसामान्य हेतु 25,000 रुपये प्रतिदिन तथा सरकारी कार्य हेतु 10,000 रुपये प्रतिदिन किराया सुनिश्चित किया गया। बैठक में मुक्ताकाशी मंच के पुर्नरुद्वार का भी निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में झांसी में 25 जनवरी से 31 जनवरी 2020 के मध्य झांसी महोत्सव आयोजित करने पर बोर्ड द्वारा रजामंदी दी गयी। 77 वीं अवस्थापना समिति बैठक में झांसी की लाइफलाइन मानी जानी वाले 7 सड़को की मरम्मत/सुद्ढीकरण विशेष मरम्मत के 280.27 लाख के प्रस्तावो को स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड बैठक में पुलिस लाइन में सेफ हाउस निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। जिससे अवशेष कार्य पूर्ण हो सके। बोर्ड बैठक में झांसी दुर्ग पर ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम को नया स्वरुप देने के प्रस्ताव को पुरातत्व विभाग नई दिल्ली द्वारा एनओसी प्राप्त करने के बाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने बोर्ड बैठक में मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, आयुक्त कार्यालय तथा झांसी विकास प्राधिकरण कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये तथा अलग से धनराशि का प्रावधान करने का सुझाव दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, टाउन प्लानर एन.के. पुस्करना, जितेन्द्र सिंह सहित विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल सस्थान आदि अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बैठक के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू

– 792.27 लाख की अवस्थापना निधि से होगा सड़क निर्माण/जीर्णोद्वार व अन्य कार्य
– जेडीए कार्यालय हेतु आयुक्त कार्यालय एवं विकास भवन के समीप भूमि चिन्हित की जाये
– झांसी विकास प्राधिकरण अपनी भूमि पर फ्लैट बनाकर विक्रय करे ताकि आय में बढ़ोत्तरी हो
– ट्रांसपोर्ट नगर के लिये पुुुुन: भूमि चिन्हित कर सर्वे के लिए हो कमेटी का गठन
– झांसी विकास प्राधिकरण स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कार्यो पर सख्त कार्यवाही करते हुये शमन शुल्क वसूले
– झांसी विकास प्राधिकरण ग्रीनबैल्ट की जगह चिन्हित कर प्रस्ताव दे
– मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम सहित आयुक्त कार्यालय व जेडीए कार्यालय में लगाये जायेगे सीसीटीवी कैमरे
– मुक्ताकाशी मंच व क्राफ्ट बाजार अब हुआ महंगा, बढ़ा किराया

LEAVE A REPLY