पहले आप बदलो देश तो स्वयं बदल जाएगा- जेसीआई गूंज

0
1004

झांंसी। हमारे राष्ट्र पिता महात्मा ग़ांधी की 70 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जेसी आई झांसी गूंज द्वारा बच्चों के बीच एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को मेरा अपना शहर कैसा हो इस विषय पर निबन्ध लिखना था।
जैसा महात्मा ग़ांधी जी के स्वयं अपने विचार थे।पहले आप बदलो देश तो स्वयं बदल जाएगा।
इसी बात को ध्यान रखते हुए बच्चों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता मदर टेरेसा स्कूल के 7 ओर 8 कक्षा के बच्चों के बीच कराई गई। देखने बाली बात यह थी सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी भावनाओं को, शब्दों के माध्यम से पेपर पर उतारा। आज बच्चों के निबन्ध पढ़कर लगा यह बच्चे कितने उत्सुक है।अपने झांसी शहर को सुंदर बनाने में। निबन्ध प्रतियोगिता में 1st शिवांगी श्रीवास , क्लास 8 , 2ed रंजन देवास , क्लास 8, 3rd गुनगुन दुबे , क्लास8
3 कॉन्सलेशन प्राइज अरमान मखरानी, प्रणय गुप्ता ,आदित्य खटीक, कार्यक्रम चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल की उपस्तति में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल व यशस्‍वी अग्रवाल द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्‍मानित किया गया। गूंज की रजनी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। इस मौके पर उषा सेन, सपना गंगवानी, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY