जांच अभियान में 275 पकड़े, वसूला 1.75 लाख रुपए से अधिक रेल राजस्व

0
192

झांसी। रेल मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान में ग्वालियर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई। इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 275 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 1.75 लाख रुपए से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा, आर के छारी, आरके श्रीवास्तव, सुरेन्द्र धुरैया, विकास श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सौरभ सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

समाचार व विज्ञापन के लिए सम्‍पर्क करें ::: सुमित मिश्रा — 9415996901

LEAVE A REPLY