एलिमिनेट बेसिस पर होगा फाइनल में टीमों का चयन : टूर्नामेण्‍ट प्रबंधक

झांसी बैडमिंटन लीग डबल्स जे बी एल - 2 का हुआ शुभारम्भ

0
356

झांसी। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में झांसी बैडमिंटन लीग – 2 का शुभारम्भ करते हुए समाज सेवी व खेल प्रेमी अशोक अग्रवाल काका ने पहले मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। साथ ही टीमों के खिलाड़ियों को मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने खिलाड़ियों, पीआरओ रजनीश, अमरनाथ , पवन जैन, पवित्र अग्रवाल, सीनियर रैफरी अमलेंद्र चौधरी से मुलाकात की और ऋषभ सराओगी मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव संजीव सरावगी के साथ लीग – 2 का उदघाटन किया। टूर्नामेंट प्रबंधक ने बताया फाइनल में टीमों का चयन एलिमिनेट बेसिस पर किया जायेगा। क्वालीफायर वन और क्वालीफायर टू के बीच फाइनल मुकाबला होगा। सभी टीमों को प्रत्येक सेट में अपनी जीत दर्ज करते हुए आगे खेलने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान लीग – 2 के प्रतियोगी डबल्स खिलाड़ी कमल – पंकज मल्होत्रा, घनश्याम तिवारी – अंकुर कपूर, नितिन अग्रवाल – राजू शिवहरे, सुनील सोनी – अंगद, द्वारकेश – वैभव, डॉ अनु निगम – राजेश निखार, कमर खान आदि उपस्थित रहे। संचालन टूर्नामेंट प्रबन्धक राजीव सेंगर ने व सभी के प्रति आभार मल्होत्रा बन्धु ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY