मानदेय बढ़ाने को लेकर जूडा ने निकाला मार्च

0 मांग पूरी न होने पर हड़ताल की दी चेतावनी

0
78

झाँसी। अखिल भारतीय मेडिकल छात्र एसोसिएशन और इण्‍टर्न डॉक्‍टर्स ने मेडिकल कॉलेज में मानदेय बढ़ाए जाने की माँग को लेकर मार्च निकाला। साथ ही मांग पूरी न होने को लेकर उन्‍होंने हड़ताल की चेतावनी भी दी।
जूनियर डाक्‍टर्स (जूडा) के अनुसार झांसी मेडिकल कालेज में उनको 12 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जो कि महँगाई के हिसाब से काफी कम है। उनके मानदेय को बढ़ाया जाना चाहिए। इण्‍टर्न डॉ. चिराग राव ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, उड़ीसा, पश्‍चिम बंगाल, असम, कर्नाटक आदि जगहों पर 26 हजार रुपए से लेकर 32 हजार रुपए तक इण्‍टर्न छात्रों को मानदेय दिया जाता है। जब सारी जगहों के मेडिकल छात्रों की पढ़ाई एक जैसी है, तो मानदेय भी एक समान होना चाहिए। मुख्‍यमंत्री शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर काम कर रहे हैं और ऐसे में हमारी समस्‍या पर उनको ध्‍यान देना चाहिए। हमारी कोशिश है कि मामला बातचीत से ही निपट जाए। जूनियर डाक्‍टर्स का कहना है कि सरकार यदि उनकी माँगों पर विचार नहीं करती है, तो इस मामले को लेकर जूडा व इण्‍टर्न छात्रों द्वारा हड़ताल की जाएगी।

LEAVE A REPLY