राज्‍यपाल से मिले बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय के कुलपति

0
221

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने सत्र 2024-25 के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल से सौजन्य भेंट की तथा उन्हे शुभकामना दी कि उनके कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने एक नई पहचान बनाई है।
भेंट के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की एकेडमी बुलेटिन तथा मासिक पत्रिका संचारिका राज्यपाल को भेंट की तथा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या भी प्रस्तुत की। कुलपति ने राज्यपाल को विश्विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर किए गए बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, जल संवर्धन के लिए किए जा रहे उपक्रमों एवं अन्य समाज से जुड़ी गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। जिसमे लगभग 64 वोकेशनल कोर्स विभिन्न विषय के साथ प्राथमिकता से प्रारंभ किए जा रहे हैं। कुलाधिपति द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

LEAVE A REPLY