मंडल रेल प्रबंधक ने किया झाँसी–ललितपुर रेलखंड का निरीक्षण

0
206

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर खंड के मध्य गाड़ी सं.22470 वंदे भारत एक्सप्रेस से फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। फुट प्लेट निरीक्षण के दौरान अधिकारी ट्रेन के इंजन में लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट के ज्ञान की परख के साथ-साथ कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हैं।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मार्ग में आने वाले सभी इंस्टॉलेशन, सिग्नल, पोस्ट, टर्न आउट आदि के अवलोकन के साथ लोको पायलट तथा असिस्टेंट लोको पायलट की मुस्तैदी को देखा। ललितपुर पहुंचकर दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन प्रबंधक पैनल का जायजा लिया तथा कार्य प्रणाली को देखा तथा उपस्थित स्टाफ के ज्ञान की परख की। इसके पश्चात उन्होंने ललितपुर यार्ड का सघन निरीक्षण किया जहाँ पर पॉइंट्स, जॉइंट्स टर्न आउट्स, यार्ड ले आउट सहित सभी पॉइंट मोटर आदि का परीक्षण किया। वापसी में उनके द्वारा गाड़ी सं. 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस से ललितपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य फुट प्लेटिंग कर मार्ग में आने वाले सभी संस्थापनों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर/मेन लाइन विष्णु शंकर गुप्ता, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर/परिचालन शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/जी एंड सी जे संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY