हॉट स्‍पॉट में नहीं होगी जाने की अनुमति, पुलिस रहेगी मुस्‍तैद

0
730

झांसी। हाट-स्पाट/कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आने और जाने की अनुमति नहीं है। यदि ऐसा पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैरियरो पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे और सतत दृष्टि बनाए रखें। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं व खाद्यान्न की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। क्षेत्र में जांच के लिए चिकित्सीय टीम एवं सैनिटाइजेशन टीम के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु टीम को अनुमति दी जा रही है। क्षेत्र में सभी आमजन घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें व स्वस्थ रहें। यह जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि ओरछागेट क्षेत्र में एक महिला कोरोना वायरस से प्रभावित मिली, जांच में वह पॉजिटिव प्राप्त हुई। उनके परिवार के सदस्यों की जांच की गई तो उसका लड़का व जेठ पॉजिटिव निकले। अब झांसी में 3 पॉजीटिव केस है।
जिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में जहां कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। उस घर को केंद्रित करते हुए एक किलोमीटर के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है तथा इस क्षेत्र के वार्डो को पूरी तरह सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। अतः कोई भी इस क्षेत्र में विचरण ना करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के अन्य घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सभी के सैंपल टेस्टिंग हेतु भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आए 44 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें 42 निगेटिव पाए गए और 2 पॉजिटिव पाए गए, उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 45 में कोविड -19 केस मिला है। इसके साथ ही जुड़े वार्ड नंबर 59, वार्ड – 58 वार्ड 47, वार्ड 42, वार्ड 11, वार्ड 54 और वार्ड 33 को सील करते हुए कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है, यहां आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किराने के लिए 11 फार्मो को होम डिलीवरी हेतु अनुमति दी गई है, जो फोन के माध्यम से आवश्यकतानुसार किराना मंगाया जा सकता है। इसी प्रकार 13 दवा विक्रेताओं को चिह्नित किया गया है जहां से दवाओं की होम डिलीवरी होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे सब्जी की आपूर्ति हेतु 103 हैंड ठेलो की व्यवस्था की गई है जो वार्डो के मोहल्ले में सब्जी आदि उपलब्ध कराएंगे। हैंड ठेलों द्वारा तालपुरा मोबाइल वाली गली से हैवट मार्केट, शांति भवन बालाजी मंदिर से कसाई मंडी तक, सुभाषगंज से खोवा मंडी, घास मंडी से खोवा मंडी, सागरगेट से घास मंडी, सुभाषगंज से रानी महल, रानी महल से मिनर्वा तक, मिनर्वा चौराहा से सैय्यरगेट, सैय्यरगेट से गोविंद चौराहा, शांति भवन से बकरा मंडी, बकरा मंडी से लक्ष्मीगेट सहित 22 क्षेत्रों में सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप सभी घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें। यह पाबन्दियां आपके भले के लिए है। आप इसमें सहयोग दें। उन्होंने पुनः अनुरोध करते हुए कहा कि यदि आप अपने आसपास किसी संदिग्ध को देखें तो तत्काल इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-237100, 2371199 तथा 2371101 है पर खबर दे, तत्काल उन्हें मेडिकल सुविधा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की कोई वैक्सीन नहीं है। इससे बचना है तो सोशल डिस्टेंसी का पालन करना होगा। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY