समूह की महिलाओं को बैंकों से रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध करायें: मण्डलायुक्त

** विकासपरक योजनाओं से सम्बन्धित विभागों के कार्य प्रगति की स्वयं निगरानी करें ** सीएम डैश पोर्टल पर अपने विभागीय प्रगति डाटा की फीडिंग गम्भीरतापूर्वक करें अधिकारी

0
75

झांसी। विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं उद्योग विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि बैंकों से सामन्जस्य स्थापित कर लक्षित योजनाओं की पूर्ति हेतु समूह की महिलाओं को बैंकों से रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराएं, जिससे ग्रामीण स्तर पर महिलायें सशक्त होते हुये विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा में निर्देश दिये कि विगत वर्ष में शासन द्वारा लक्षित आवास योजना से अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी सीएम डैश पोर्टल पर अपनी विभागीय प्रगति सम्बन्धी डाटा की फीडिंग गम्भीरतापूर्वक करें, जिससे पोर्टल पर वास्तविक प्रगति की स्थिति अद्यतन हो सके। मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकासकारी योजनाओं से सम्बन्धित विभागों के कार्य प्रगति के स्वयं निगरानी करें, इसके साथ ही अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित विकास खण्ड स्तर पर तैनात इकाईयों की कार्य प्रगति में वृद्धि लायें। उन्होने पंचायतीराज के अन्तर्गत लम्बित कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अविलम्ब सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी बिन्दुओं पर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन विभागों की प्रगति खराब है उनकी प्रत्येक 03 दिवस पर बैठक कर प्रगति लाना सुनिश्चित करायें। उन्होने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विकास कार्यो को ब्लाक स्तर पर कार्य कराना महत्वपूर्ण है, जिससे जनपद की प्रगति स्वतः आगे बढ़ेगी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय द्वारा पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं उद्योग विभाग की प्रगति से अवगत कराया गया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी जालौन शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो0 तारिक, उप निदेशक महिला कल्याण विभाग श्रवण कुमार गुप्ता, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग अरुण कुमार शुक्ला, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक झांसी, जालौन एवं ललितपुर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY