विवि : दो शिक्षकों के बीच मारपीट व आरोप प्रकरण में बूटा के शिक्षक मिले कुलपति से

****** शिक्षकों ने प्रो. पुनीत बिसारिया के खिलाफ़ जांच पर कुलपति और कुलसचिव से की वार्ता

0
491

झांसी। बूटा परिसर के शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रो. शिव कुमार के नेतृत्व तथा महामंत्री प्रो. सुनील कुमार काबिया के संयोजन में कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय तथा कुलसचिव विनय कुमार सिंह से मिला। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी द्वारा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीत बिसारिया के विरुद्ध लगाए गए अनर्गल, मनगढ़ंत तथा झूठे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगे बगैर नियम विरुद्ध गठित जांच समिति की शिकायत की।
समिति ने प्रो. पुनीत बिसारिया के साथ विगत वर्ष 22 अगस्त, 2023 को प्रो. मुन्ना तिवारी द्वारा की गई मारपीट पर एक साल बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने, उन्हें एक भी कक्षा आवंटित न किए जाने और केवल उनके विभागीय कक्ष में ऑडियो युक्त कैमरा लगाकर उनकी जासूसी करने तथा उनके ऑडियो और वीडियो क्लिप को देश भर में वायरल किए जाने का विरोध करते हुए इन विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस पर कुलपति और कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि प्रो. बिसारिया के संबंध में आप लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा इस समस्या का शीघ्र ही सकारात्मक निस्तारण कर दिया जाएगा। बैठक में संयुक्त मंत्री प्रो. अर्चना वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह, बूटा प्रतिनिधि प्रो. पुनीत बिसारिया, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. संजय निभोरिया और डॉ. नुपुर गौतम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY