सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में युवा अग्रणी होकर नवाचार को बढ़ावा देंगे : आशीष उपाध्‍याय

0
28

झांसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र झांसी पर 12 फरवरी को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि आशीष उपाध्याय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक लखनऊ की अध्यक्षता में मोबाइल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में प्रो. पीके पांडेय क्षेत्रीय निदेशक झांसी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आशीष उपाध्याय ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में युवा अग्रणी होकर नवाचार को बढ़ावा देंगे और उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। शिक्षित होने का तात्पर्य यह नहीं है कि आगे चलकर हमें नौकरी ही प्राप्त हो शिक्षा से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्‍होंने कहा कि देश के हर युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस प्रकार की योजनाओं से स्मार्ट होगा एवम् देश को विकसित बनाने में अहम भूमिका होगी। टैबलेट पाकर सभी प्रसन्न और उत्साहित दिखे। अंत में प्रो. वी के सहगल ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय केंद्र झांसी के सभी कर्मचारियों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY