नगर निगम की दुकानों की ट्रांसफर फीस को बढ़ोतरी के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0
6

झांसी। इलाईट चौराहा व्यापार मंडल के तत्वावधान में नगर निगम की 1200 से अधिक दुकानों की किराया वृद्धि एवं ट्रांसफर फीस की बढ़ोतरी और नवीन दुकान मार्केट बनने के लिए दुकानदारों को हटाने के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी तिलक मार्केट में एकत्रित हुए वहां से एक जुलूस के रूप में नगर निगम के मुख्य द्वार पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम का व्यापारियों के प्रति उत्पीड़न एवं ट्रांसफर फीस की बेतहाशा वृद्धि और नवीन मार्केट बनाने के लिए दुकान को दुकानों को खाली करने के संदर्भ में व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, उपनगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता एवं सदर विधायक रवि शर्मा को ज्ञापन देकर अपना विरोध व्यक्त किया।
व्यापारियों ने नारे लगाते हुए कहा कि पहले दुकान फिर मार्केट का निर्माण, ट्रांसफर फीस वापस को वापस लो, किराया बुद्धि वापस लो जैसे नारे लगाकर लगभग 1 घंटे तक नगर निगम के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इलाईट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत भूषण गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुड्डन अग्रवाल, सुभाषगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण राय, व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, सोनू उपाध्याय, किशन पंजाबी मामा, जमील अहमद, अशोक अरोड़ा, इमरान खान, प्रदीप मिश्रा, हरीश अग्रवाल, बबलू साहू, मुस्ताक सकलेनी, सुरेश अग्रवाल, धर्मेंद्र राय, राजेंद्र निखारा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर निगम के उत्पीड़न का विरोध किया एवं कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो व्यापारी आंदोलन के लिए तैयार होंगे। इस अवसर पर उपयुक्त नगर निगम रोधी गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं से वह अवगत है उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा एवं प्रयास होगा कि ट्रांसफर फीस की बढ़ोतरी को कम किया जाए ।

LEAVE A REPLY