अधिवक्‍ता पर से हटाई जाए गुण्‍डा एक्‍ट

0
794

हमीरपुर। पुलिस द्वारा अधिवक्ता पर की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने जिला उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वार्ड के कई सभासदों और समर्थकों के साथ अधिवक्ता ने उप जिलाधिकारी राठ के पास पहुंंचकर न्याय की गुहार लगाई।
अधिवक्ता ने बताया कि उसका ना तो कोई अपराधिक इतिहास है ना ही कोई मुकदमा है। पिछले कुछ महीने पहले उसके ऊपर पुलिस द्वारा धारा 308 की कार्यवाही की गई थी, जिसको हाई कोर्ट में चैलेंज करने के बाद न्यायालय ने रोक लगा दी थी और स्टे दे दिया था। अब पुलिस ने बगैर किसी वजह के ही उसके और उसके परिवार के पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए नोटिस भेज दिया, जिससे समाज में उसकी छवि धूमिल हो सकती है। अधिवक्ता अपने समर्थकों के साथ उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार के पास न्याय की गुहार लगाने को पहुँच गया। उसने बताया कि यह कार्रवाई बिल्कुल गलत है और वह एक सम्मानित व्यक्ति है। इस धारा को हटाकर उसके आगे की जीवन की रक्षा करना पुलिस और शासन का भी दायित्व है।

रिपोर्ट – हमीरपुर से मुहम्‍मद मुख्‍तार

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY